आरंभ तिथिः
9.5.2015
उद्देश्यः
18 से 70 वर्ष की आयु के गरीब और वंचित तबके के लो
गों को 12 रुपये प्रति वर्ष की न्यूनतम प्रीमियम राशि
वाले बैंक खातों के साथ रियायती दरों पर बीमा सुरक्षा
उपलब्धकराना।
योजना के तहत दुर्घटना मृत्यु और पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख रुप
ये और आंशिक अपंगता की स्थिति में 1 लाख रुपये का बीमा कवर दिया
जाएगा।
उपलब्धियां:
· फरवरी 2018 तक इस योजना के तहत 13 करोड़
25 लाख लोगों का सालाना केवल 12 रुपये की
प्रीमियम राशि पर व्यक्तिगत दुर्घटना की स्थिति
में 2 लाख रुपए काबीमा कवर दिया गया।
*******
Comments
Post a Comment