Skip to main content

चुनावी बॉण्‍ड योजना-2018



भारत सरकार ने राजपत्र अधिसूचना संख्‍या 20 दिनांक 02 जनवरी, 2018 द्वारा चुनावी बॉण्ड योजना-2018 को अधिसूचित किया है। योजना के प्रावधानों के अनुसार चुनावी बॉण्‍ड की खरीद ऐसे व्‍यक्ति द्वारा की जा सकती हैजो भारत का नागरिक हो या भारत में निगमित या स्‍थापित हो। व्‍यक्ति विशेष के रूप में कोई भी एक व्‍यक्ति एकल रूप से या अन्‍य व्‍यक्तियों के साथ संयुक्‍त रूप से चुनावी बॉण्‍डों की खरीद कर सकता है। केवल वैसी राजनीतिक पार्टियांजो जन प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1951 (1951 का 43) के अनुच्‍छेद 29ए के तहत पंजीकृत हों और जिसने आम लोकसभा चुनावों या राज्‍य विधानसभा चुनावों में डाले गये मतों के एक प्रतिशत से कम मत प्राप्‍त नहीं किये होंचुनावी बॉण्‍ड प्राप्‍त करने की पात्र होंगी।  चुनावी बॉण्‍डों को किसी योग्‍य राजनीतिक पार्टी द्वारा केवल अधिकृत बैंक के किसी बैंक खाते के माध्‍यम से ही भुनाया जा सकेगा।


2. भारतीय स्‍टेट बैंक को बिक्री के छठे चरण में अपनी 29 अधिकृत शाखाओं (सूची संलग्‍न) के माध्‍यम से 01-10 नवम्बर 2018 तक चुनावी बॉण्‍डों को जारी करने तथा भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।


3. यह ध्यान दिया जा सकता है कि चुनावी बांड जारी होने की तारीख से पंद्रह कैलेंडर दिनों के लिए मान्य होंगे और यदि वैधता अवधि समाप्त होने के बाद चुनावी बॉन्ड जमा किया जाता है तो किसी भी भुगतानकर्ता राजनीतिक पार्टी को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा । एक योग्य राजनीतिक दल द्वारा जमा किए गए चुनावी बॉन्ड को उसी दिन खाते में जमा किया जाएगा।


चुनावी बॉण्‍ड योजना-2018
चरण-VI : 01-10 , नवम्बर 2018
प्रस्‍तावित अधिकृत शाखाएं


क्र.संख्‍या
राज्य
शाखा का नाम तथा पता
शाखा कोड नम्‍बर
1.
दिल्‍ली
नई दिल्‍लीमुख्‍य शाखा, 11 संसद मार्ग, नई दिल्‍ली – 110001
00691
2.
हरियाणा,  पंजाब और चंडीगढ़
चंडीगढ़ मुख्‍य शाखाएससीओ 43-48, बैंकिंग स्‍कवॉयरसेक्‍टर-17बीचंडीगढ़जिला-चंडीगढ़राज्‍य-चंडीगढ़पिन - 160017
00628
3.
हिमाचल प्रदेश
शिमला मुख्य शाखा, काली बाड़ी मंदिर के नजदीक, द माल, शिमला, हिमातल प्रदेश, जिला-शिमला राज्य- हिमाचल प्रदेश पिन-171003
00718
4.
जम्मू और कश्मीर



बादामी बाग (श्रीनगर) शाखा, बादाम बाग, कैंट, श्रीमगर, कश्मीर
जिला-श्रीनगर राज्य- जम्मू और कश्मीर
पिन : 190001
02295
5.
उत्तराखंड
देहरादून मुख्य शाखा, 4, कॉन्वेंट रोड, देहरादून, उत्तराखंड
जिला-देहरादून राज्य-उत्तराखंड पिन : 248001
00630
6.
गुजरात, दादर और नागर हवेली एवं दमन तथा दीव
गांधीनगर शाखाप्रथम तलक्षेत्रीय कार्यालय सेक्‍टर-10बीगांधी नगरजिला-‍गांधीनगरगुजरात
पिन :382010.
01355
7.
मध्‍य प्रदेश

 
भोपाल मुख्‍य शाखाटी.टी.नगरभोपाल-462003, भोपालमध्‍य प्रदेशजिला – भोपालराज्‍य – मध्‍य प्रदेशपिन : 462003
01308
8.
छत्तीसगढ़
रायपुर मुख्य शाखा, पी.बी. नं. 29/61, जयस्तंभ चौक, रायपुर
जिला- रायपुर, राज्य-छत्तीसगढ़ पिन-492001
00461
9.
राजस्थान
जयपुर मुख्य शाखा, पी. बी, नं. 72, संगनेरी गेट, जयपुर
जिला-जयपुर राज्य-राजस्थान
पिन-302003
00656
10

महाराष्‍ट्र
मुम्‍बई मुख्‍य शाखामुम्‍बई समाचार मार्गहॉर्निमन सर्कलफोर्टमुम्‍बईमहाराष्‍ट्रपिन: 400001
00300
11.
गोवा, लक्षद्वीप
पणजी शाखा, होटल मंडोरी के सामने, दयानंद, दयानंद बन्दोदकर मार्ग, पणजी, गोवा जिला- उत्तरी गोवा राज्य-गोवा पिन-403001
00509
12.
उत्‍तर प्रदेश
लखनऊ मुख्‍य शाखातारावाली कोठीमोतीमहल मार्गहजरतगंजलखनऊउत्‍तर प्रदेशजिला – लखनऊराज्‍य-उत्‍तर प्रदेशपिन : 226001
00125

13.
ओडिशा
भुवनेश्वर मुख्य शाखा, पी बी नं. 14, भुवनेश्वर, ओडिशा जिला-खुर्दा
राज्य-ओडिशा पिन-751001
00041
14.
पश्चिम बंगाल
अंडमान एवं निकोबार
कोलकाता मुख्‍य शाखासमृद्धि भवन-1, स्‍ट्रांड रोड़कोलकातापश्चिम बंगालजिला – कोलकाताराज्‍य- पश्चिम बंगालजिला – कोलकाताराज्‍य - पश्चिम बंगालपिन : 700001
00001
15.
बिहार
पटना मुख्य शाखा, पश्चिमी गांधी मैदान, पटना, बिहार
पिन-800001
00152
16.
झारखंड
रांची शाखा, कोर्ट परिसर, रांची, झारखंड जिला-रांची राज्य-झारखंड
पिन : 834001
00167
17.
सिक्किम
गंगटोक शाखा, एम जी मार्ग, गंगटोक, सिक्किम
जिला-पूर्वी सिक्किम राज्य-सिक्किम पिन-737101
00232
18.
अरूणाचल प्रदेश
ईटानगर शाखा, टीआई मार्ग, वीआईपी रोड, बैंक तिनाली, ईटानगर अरूणाचल प्रदेश जिला-पापूमपारे राज्य-अरूणाचल प्रदेश पिन-791111
06091
19.
नागालैंड
कोहिमा शाखा, डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के नजदीक, कोहिमा, नागालैंड पिन-797001
00214
20.
आसाम
गुवाहाटी शाखा, पान बाजार, एम जी रोड, कामरूप, गुवाहाटी, पिन-781001
00078
21.
मणिपुर
इंफाल शाखा, एम जी एवेन्यू, इंफाल पश्चिम, मणिपुर, पिन-795001
00092
22.
मेघालय
शिलांग शाखा, एम जी रोड, पीओ शिलांग के नजदीक,
जिला-खासी हिल्स (पूर्व)  मेघालय पिन: 793001
00181
23.
मिजोरम
आइजोल शाखा, सोलोमन केव, जिला- आइजोल, मिजोरम
पिन-796001
01539
24.
त्रिपुरा
अगरतला शाखा, हरि गंगा बसाक रोड, अगरतला,
जिला-त्रिपुरा (पश्चिम), त्रिपुरा पिन: 799001
00002
25.
आंध्र प्रदेश
विशाखापट्टनम शाखा, रेडनाम गार्डन, जेल रोड, जंक्शन, विशाखापट्टनम
जिला- विशाखापट्टनम राज्य- आंध्र प्रदेश
पिन : 530002
00952
26.
तेलंगाना
हैदराबाद मुख्य शाखा, बैंक स्ट्रीट, कोटि, हैदराबाद
जिला-हैदराबाद राज्य-तेलंगाना पिन: 500095
00847
27.
तमिलनाडु  और
पुड्डूचेरी
चेन्‍नई मुख्‍य शाखा, 336/166, थम्‍बुचेट्टी स्‍ट्रीटपेरिजचेन्‍नईराज्‍यतमिलनाडुपिन : 600001
00800
28.
कर्नाटक
बेंगलूरू मुख्‍य शाखापोस्‍ट बैग न. 5310, सेंट मार्क्स रोडबेंगलूरूजिला-बेंगलूरू शहरीराज्‍य – कर्नाटकपिन : 560001
00813
29.
केरल
तिरूअनंतपुरम शाखा, पी.बी. नं. 14, एम जी रोड, तिरूअनंतपुरम
जिला-त्रिवेन्द्रम राज्य-केरल
पिन : 695001
00941

Comments

Popular posts from this blog

Statue Of Unity

PM inaugurates Parakram Parv, pays homage to martyrs at Konark War Memorial - via NaMo App:

PM inaugurates Parakram Parv, pays homage to martyrs at Konark War Memorial http://nm-4.com/byy6  

Mahatma Gandhi