Skip to main content

भारत सरकार को सितम्‍बर 2018 तक 7,09,483 करोड़ रुपये प्राप्‍त हुए


वित्‍त वर्ष 2018-19 में सितम्‍बर, 2018 तक भारत सरकार के मासिक खाते को समेकित किया गया है और विभिन्‍न रिपोर्टों को प्रकाशित किया गया है। इससे जुड़ी मुख्‍य बातों का उल्‍लेख नीचे किया गया है:

भारत सरकार को सितम्‍बर 2018 तक 7,09,483 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संबंधित बजट अनुमान 2018-19 का 39.03 प्रतिशत) प्राप्‍त हुए हैं। इसमें 5,82,783 करोड़ रुपये का कर राजस्‍व, 108,969 करोड़ रुपये का गैर-कर राजस्‍व और 17,731 करोड़ रुपये की गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में ऋणों की वसूली (7,786 करोड़ रुपये) और सार्वजनिक उपक्रमों यानी पीएसयू का विनिवेश (9,945 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों में हिस्‍सेदारी के अंतरण के रूप में राज्‍य सरकारों को 3,22,189 करोड़ रुपये हस्‍तांतरित किये गये हैं।

भारत सरकार द्वारा कुल खर्च 13,04,215 करोड़ रुपये (संबंधित बजट अनुमान 2018-19 का 53.40 प्रतिशत) का किया गया है जिनमें से 11,41,586 करोड़ रुपये राजस्‍व खाते में और 1,62,629 करोड़ रुपये पूंजीगत खाते में हैं। कुल राजस्‍व व्‍यय में से 2,55,432 करोड़ रुपये ब्‍याज भुगतान के मद में और 1,88,291 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडियों के मद में हैं।


Comments

Popular posts from this blog

Soviet man, Nikolai Machulyak, feeding a polar bear and his cubs with condensed milk, 1976.

Soviet man, Nikolai Machulyak, feeding a polar bear and his cubs with condensed milk, 1976.

Let us think about how we can fulfil the duties enshrined in our Constit...

भारत का इतिहास

भारत का इतिहास और संस्‍कृति गतिशील है और यह मानव सभ्‍यता की शुरूआत तक जाती है। यह सिंधु घाटी की रहस्‍यमयी संस्‍कृति से शुरू होती है और भारत के दक्षिणी इलाकों में किसान समुदाय तक जाती है। भारत के इतिहास में भारत के आस पास स्थित अनेक संस्‍कृतियों से लोगों का निरंतर समेकन होता रहा है। उपलब्‍ध साक्ष्‍य सुझाते हैं कि लोहे, तांबे और अन्‍य धातुओं के उपयोग काफी शुरूआती समय में भी भारतीय उप महाद्वीप में प्रचलित थे, जो दुनिया के इस हिस्‍से द्वारा की गई प्रगति का संकेत है। चौंथी सहस्राब्दि बी. सी. के अंत तक भारत एक अत्‍यंत विकसित सभ्‍यता के क्षेत्र के रूप में उभर चुका था। *******