Nirman Ias (Facebook)
"भारत ने किया स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW) सफल परीक्षण, अब तक किसी भी देश के पास नहीं है यह हथियार"
• देश के रक्षा वैज्ञानिकों ने अब स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW) नाम का एक नया बम तैयार किया है।
• हवा से जमीन पर मार करने वाला यह स्मार्ट बम को दुश्मन के मजबूत से भी मजबूत रनवे को पूरी तरह से नष्ट करने में सक्षम है।
• किसी रनवे पर इसे दागे जाने के बाद वहां से दुश्मन का कोई विमान उड़ान तक नहीं भर पाएगा। इस स्मार्ट बम का हाल ही पोकरण में सुखोई विमान से दाग कर सफल परीक्षण किया गया। ऐसे काम करता है स्मार्ट बम…
– सवा सौ किलोग्राम वजनी यह बम सुखोई और जगुआर विमान से दागा जा सकता है।
– इस बम की रेंज अस्सी से नब्बे किलोमीटर है। अपने लक्ष्य पर पहुंच यह पहले उसमें ड्रिल कर छेद करता है।
– इसके बाद यह कई फीट की गहराई में जाकर जोरदार विस्फोट करता है। इसके रनवे का काफी बड़ा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है।
– इसके एक विस्फोट के पश्चात रनवे किसी भी तरह के विमान की उड़ान भरने के लायक नहीं रह पाएगा।
– इस तरह के स्मार्ट बम से स्टील से बने मजबूत बंकरों को भी आसानी से उड़ाया जा सकता है।
– यह बम एक गाइडेड मिसाइल की तरह अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ता है। एक बार में एक विमान से ऐसे छह बम दागे जा सकते है।
– खासियत की बात यह है कि इस परियोजना को दो वर्ष पूर्व शुरू किया गया और इस पर महज 56 करोड़ की लागत आई।
– कुछ दिन पूर्व कर्नाटक में जगुआर लड़ाकू विमान से दाग इसका परीक्षण किया गया था।
– अब पोकरण में देश के बेहतरीन लड़ाकू विमान सुखोई से इसका परीक्षण किया गया। अगले कुछ दिन में पोकरण में ही इसका अगला परीक्षण और किया जाएगा।
– राफेल और तेजस को भी स्मार्ट बम दागने लायक बनाया जाएगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये स्मार्ट बम दुश्मन के राडार में आसानी से पकड़ में भी नहीं आते।
– अमेरिका दो वर्ष से इस तरह के बम बनाने में जुटा हुआ है। वहीं फ्रांस व इजराइल संयुक्त रूप से ऐसा बम तैयार कर रहे है।
*******
Comments
Post a Comment