प्रधानमंत्री ने बिहार में रेल पुल परियोजनाओं की पट्टिकाओं का अनावरण किया
adv. |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पटना में नवनिर्मित रेल एवं सड़क पुल का रेल भाग राष्ट्र को समर्पित किया। यह कार्यक्रम हाजीपुर में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री ने मुंगेर में नवनिर्मित रेल एवं सड़क पुल पर मालगाडि़यों के परिचालन की शुरूआत और मोकामा में राजेन्द्र पुल के पास अतिरिक्त पुल की आधारशिला की पट्टिकाओं का भी अनावरण किया।
इस अवसर पर भारी और उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नये समर्पित पुल से परिवहन में सुधार होगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आएगा। उन्होंने याद दिलाया कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे और बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जब रेल मंत्री थे तब इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी।
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि पूरे देश के स्थायी विकास के लिए भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का विकास बहुत आवश्यक था। भारत के विकास का प्रमुख केंद्र पूर्वी भारत में स्थित है। उन्होंने कहा अगर भारत को विकास करना है तो बिहार को विकसित करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचा विशेष रूप से सड़कें और रेलवे ही विकास के बीज के समान हैं, जिनसे प्रगति को गति प्राप्त होती है। प्रधानमंत्री ने रेलवे के संपूर्ण आधुनिकीकरण की जरूरत पर जोर दिया।
*******
Comments
Post a Comment