30 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 1681 – नीदरलैंड एवं स्वीडन ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये। 1687 - औरंगजेब ने हैदराबाद के गोलकुंडा के किले पर क़ब्जा किया। 1841 – अमेरिकी अविष्कारक सैमुएल स्लॉकम ने 'स्टेप्लर' का पेटेंट कराया। 1846 – अमेरिकी डेंटिस्ट डॉ. विलियम मॉर्टन ने सबसे पहले मरीज का दांत निकालने को 'निश्चेतक ईथर' का प्रयोग किया। 1880 – हेनरी ड्रेपर ने ओरायन नेब्यूला का पहला चित्र लिया। 1882 – एप्लेटन में विश्व का पहला हाइड्रोइलेक्ट्रिक ऊर्जा संयंत्र शुरु हुआ। 1895 – लेबनान के प्रसिद्ध कलाकार, कवि और लेखक जिबरान ख़लील ने शिक्षा आरंभ की। 1898 – अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क की स्थापना हुई। 1929 – मनुष्य को ले जाने योग्य पहले रॉकेट ने उड़ान भरी। 1938 – जर्मनी में मूनीख़ का ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें जर्मनी के नेता हिटलर, इटली के नेता मोसोलीनी, फ़्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड डेलाडी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नोबल चेम्बरलन ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उदेदश्य जर्मनी और चेकेस्लवाकिया के बीच मतभेदों के दूर करने का मार्ग खोजना था। 1939 – जर्मनी और रूस पोलैंड...